Manappuram Finance Stock में निवेश करें या अभी सावधान रहें? - शर्मिला जोशी
जितेंद्र गुप्ता : मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के 500 शेयर 105.60 रुपये के भाव पर खरीदे थे। इसमें 115 रुपये का लक्ष्य कब तक मिल सकता है?
जितेंद्र गुप्ता : मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) के 500 शेयर 105.60 रुपये के भाव पर खरीदे थे। इसमें 115 रुपये का लक्ष्य कब तक मिल सकता है?
कच्चा तेल को मैं कमजोर नहीं कह पा रहा हूँ, क्योंकि मजबूती बनी हुई है। इसमें 88-89 का अवरोध है, इसके ऊपर ही ब्रेंट में चाल आने के आसार हैं, उससे पहले नहीं। फिलहाल तो यह 80 से 88-89 के दायरे में घूम रहा है।
इसमें टॉपिंग आउट का संकेत नजर आ रहा है। बीच में भारतीय मुद्रा कुछ दबाव में थी, लेकिन 83 रुपये पर ठहराव दिख रहा था। इसके ऊपर जाने के आसार नहीं थे।
निफ्टी बैंक की जो सबसे बड़ी परेशानी थी एचडीएफसी समूह और एचडीएफसी बैंक, वही सबसे बड़ा वरदान साबित हुआ। अब यही बैंक में अगली रैली के अगुवा भी साबित होंगे।
निफ्टी 17800 के ऊपर अगर मजबूती से बंद होने लगेगा तो इसमें शॉर्ट कवरिंग थोड़ी सी और बढ़ जायेगी। अब कुछ दिनों में कंपनियों के तिमाही नतीजों का समय शुरू हो जायेगा।