शेयर मंथन में खोजें

रेलवे का फैसला, मरम्मत कार्य के लिए मंगलवार को रद्द रहेंगी 161 रेलगाड़ियां

भारतीय रेलवे ने मंगलवार को लगभग 161 रेलगाड़ियों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

देश भर में रेलवे के विभिन्न जोनों में चल रहे मरम्मत कार्य के लिए कई जगहों पर ट्रैफिक ब्लॉक किये जायेंगे। ऐसे में रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए इनको को रद्द किया गया है। रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर रद्द की गई रेलगाड़ियों की सूची जारी की गई है। जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है उनमें ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनें हैं। साथ ही इनमें कुछ मेल-एक्सप्रेस व कुछ स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं।
स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए भी यात्रियों को रद्द गाड़ियों की सूचना देने की व्यवस्था की गयी है। 139 सेवा पर एसएमएस कर के भी ट्रेनों की स्थिति जानी जा सकती है। जिन यात्रियों की ट्रेन रद्द हो गई है, वो अपना टिकट रद्द कराकर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे पूरे देश में रोजाना लगभग 12, 600 रेलगाड़ियों का परिचालन करता है। इसमें हर रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे की ओर से देश के विभिन्न हिस्सों में समय - समय पर पटरियों व रेलवे के अन्य ढांचागत व्यवस्था में मरम्मत और सुधार के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक किये जाते हैं। इसकी वजह से बेहतर परिचालन के लिए कई बार रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख