शेयर मंथन में खोजें

CPPIB ने कोटक महिंद्रा बैंक में 1.66% हिस्सेदारी 6,123 करोड़ रुपये में बेची

कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (Canada Pension Plan Investment Board) ने शुक्रवार (09 जून) को कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Ltd) में करीब 1.7% हिस्सेदारी खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 6,123 करोड़ रुपये में बेच दी।

बीएसई के पास उपलब्ध थोक सौदे के आँकड़ों के अनुसार, कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIB) ने कोटक महिंद्रा बैंक में 3.30 करोड़ शेयर बेचे, जो कोटक महिंद्रा बैंक में 1.66% हिस्सेदारी है। शेयरों को 1,855.64 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचा गया, जिससे लेनदेन मूल्य 6,123.61 करोड़ रुपये हो गया।

ताजा सौदे के बाद सीपीपीआईबी की हिस्सेदारी मार्च के अंत में 4.34% से घटकर 2.68% रह गई है। खरीदारों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर बीएसई पर 0.77% गिरकर 1,871.90 रुपये पर बंद हुआ। पिछले साल मार्च में सीपीपीआईबी ने कोटक महिंद्रा बैंक के 6,800 करोड़ रुपये के चार करोड़ शेयर बेचे थे।

कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड एक निवेश प्रबंधन कंपनी के रूप में काम करता है। फंड पेंशन प्रबंधन सेवाएँ प्रदान करता है, साथ ही निजी इक्विटी, वास्तविक संपत्ति और निश्चित आय जैसे निवेश प्रदान करता है। मार्च तिमाही के दौरान कोटक महिंद्रा बैंक का एकल शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 26% बढ़कर 3,495.6 करोड़ रुपये रहा, जबकि उसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 35% बढ़कर 6,102.6 करोड़ रुपये रही। प्रतिशत के संदर्भ में, शुद्ध एनपीए अनुपात वित्त वर्ष 2022 की इसी तिमाही में 0.64% की तुलना में शुद्ध अग्रिम का 0.37% हो गया।

(शेयर मंथन, 09 जून 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख