शेयर मंथन में खोजें

आज शाम 6-7 बजे के बीच होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, जानिये इसके बारे में सबकुछ

आमतौर पर देश में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और राष्ट्रीय पर्व पर भारतीय शेयर बाजार में अवकाश रहता है। यानी इस दिन बाजार में शेयरों की खरीद-बिक्री नहीं होती है बाजार बंद रहता है। दीवाली के त्योहार पर भी भारतीय शेयर बाजार बंद रहता है, मगर शाम को कुछ घंटों के लिए बाजार खुलता है और इस वक्त लोग शेयरों में कारोबार करते हैं, इसी समय को 'मुहूर्त ट्रेडिंग' कहा जाता है।

कब है मुहूर्त ट्रेडिंग

इस साल दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग 1 नवंबर यानी शुक्रवार को होगी। एनएसई की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। पोजीशन लिमिट और ट्रेड मॉडिफिकेशन के लिए निर्धारित कट-ऑफ समय शाम 7:10 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसके बाद किसी भी ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं हो सकेगा।

मुहूर्त ट्रेडिंग के कारण, 31 अक्टूबर और 1 नवंबर, 2024 के लिए निर्धारित पे-इन/पे-आउट सौदे 4 नवंबर, 2024 को सुबह 8:30 बजे पूरे किये जायेंगे। इसी तरह एमसीएक्स भी शुक्रवार को शाम 6 बजे से 7 बजे तक अपना विशेष सत्र आयोजित करेगा। उसी दिन शाम 5:45 बजे से 5:59 बजे तक कमोडिटी एक्सचेंज का प्री-सेशन भी होगा।

क्या होता है मुहूर्त ट्रेडिंग

मुहूर्त ट्रेडिंग एक विशेष प्रकार का ट्रेडिंग सत्र है जो दिवाली के दिन आयोजित किया जाता है। यह आमतौर पर एक घंटे का होता है। BSE और NSE की तरफ से इस एक घंटे के लिए विशेष समय पर आयोजित किया जाता है, जिसका समय हर साल अलग-अलग रहता है। इसमें प्री-ओपन सत्र, ट्रेडिंग सत्र और क्लोजिंग समय शामिल होता है।

मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा कई दशकों से ऐसे ही चल रही है, बीएसई ने इसे औपचारिक रूप से सबसे पहले शुरू किया था। इसके बाद एनएसई ने भी मुहूर्त ट्रेडिंग को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन के तौर पर मान्यता दी थी। माना जाता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान किया गया निवेश आने वाले वर्ष में समृद्धि लाएगा। इसलिये, शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोग मुहूर्त ट्रेडिंग पर कुछ न कुछ निवेश जरूर करते हैं और उम्मीद करते हैं कि यह निवेश उनके जीवन में सुख-समृद्धि लायेगा।

(शेयर मंथन, 01 नवंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख