शेयर मंथन में खोजें

पहली बार विदेशी को सौंपी जायेगी ह्यूंदै मोटर की कमान, स्पेनी मूल के जोस मुनोज होंगे नये सीईओ

दक्षिण कोरियाई प्रमुख ऑटो कंपनी ह्यूंदै मोटर ने पहली बार संस्थान की कमान गैर कोरियाई मूल के जोस मुनोज को सौंपने का फैसला किया है। कंपनी ने शुक्रवार (15 नवंबर) को स्पेनी मूल के 59 वर्षीय जोस मुनोज को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाने की घोषणा की है। कंपनी दक्षिण कोरिया के बाहर वैश्विक स्तर पर कारोबार विस्तार करना चाहती है।

मुनोज ने 2019 में ह्यूंदै मोटर में बतौर ग्लोबर चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शुरुआत की थी। इस दौरान उन्हें उत्तर और दक्षिण अमेरिका में कामकाज की जिम्मेदारी दी गयी थी। इससे पहले वह 15 साल तक निसान मोटर कंपनी में रहे, जिसमें चीन इकाई का अध्यक्ष बनने का अवसर भी शामिल है।

मुनोज कार निर्माता कंपनी में जेहून चांग की जगह लेंगे, जिन्हें कंपनी के ऑटोमोटिव वर्ग के उपाध्यक्ष के तौर पर पदोन्नत किया जा रहा है। ये बदलाव 01 जनवरी 2025 से प्रभावी माने जायेंगे। वैश्विक ऑटो उद्योग में हो रहे बड़े बदलाव के बीच मुनोज को ह्यूंदै मोटर के नेतृत्व का कार्यभार सौंपा जा रहा है, जो इलेक्ट्रिक कारों की ओर रुख में मंदी से जूझ रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति-निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देने के मकसद से एक उपभोक्ता कर क्रेडिट को खत्म करने की योजना बना रहे हैं। ये खबर आने के बाद शुक्रवार को एशियाई बैट्री निर्माता कंपनियों के शेयरों में गिरावटायी। ह्यूंदै की लोकप्रिय आयनिक 5 ईवी उन वाहनों की सूची में शामिल है जो क्रेडिट के योग्य हो सकती हैं।

अन्य बदलावों में सुंग किम ह्यूंदै मोटर के अध्यक्ष नामित किये गये हैं, जबकि जुन योंग कोइ को सहयोग कंपनी कीआ कॉर्प के अध्यक्ष के तौर पर पदोन्नत किया गया है। युसुन चूंग ह्यूंदै के चेयरमैन बने रहेंगे।

(शेयर मंथन, 15 नवंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"