
शेयर बाजार को निवेशकों के लिए आसान और सुरक्षित बनाने की कोशिश के तहत बाजार नियामक सेबी ने इस बार एल्गो ट्रेडिंग को लेकर निर्देश जारी कर दिया है। यह सर्कुलर ट्रंडिंग से जुड़े नये नियमों को लेकर है।
एल्गो ट्रेडिंग पर सेबी का सर्कुलर
एल्गो ट्रेडिंग पर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा जारी निर्देशन के मुताबिक अब खुदरा कारोबारी भी एल्गो ट्रेडिंग कर सकेंगे। ऐसा ब्रोकरों के जरिये करना संभव होगा। नये नियमों को मुताबिक एल्गो प्रदाता ब्रोकर के एजेंट के तौर पर काम करेंगे और खुदरा कारोबारियों को ब्रोकर ही एल्गो ट्रेडिंग की सुविधा दे सकेंगे। इसमें कोई तीसरा पक्ष नहीं होगा। साथ ही, सेबी ने ये भी साफ कर दिया है कि हर एल्गो के लिए एक्सचेंज की मंजूरी जरूरी होगी। ये सुविधा 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी। सेबी ने एल्गो ट्रेडिंग को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए एक नियामकीय ढाँचा तैयार किया है, जिसके नियम निवेशकों के हित को ध्यान में रखते हुए तैयार किये गये हैं। इनका पालन करना खुदरा निवेशकों और ब्रोकर दोनों के लिए जरूरी होगा।
क्या होती है एल्गो ट्रेडिंग?
एल्गो ट्रेंडिंग शेयर बाजार में ट्रंडिंग करने की ऐसी तकनीक है जिसमें कंप्यूटर के जरिये उसके एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें पहले से तय गणित के सिद्धांतों और तर्क का इस्तेमाल करके शेयरों की खरीद और बिक्री की जाती है। यहाँ खास बात ये होती है कि इसमें कोई भी मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता है।
ये काम कैसे करेगा?
सेबी के निर्देश के मुताबिक अब सिर्फ पंजीकृत ब्रोकर एल्गो ट्रेडिंग कर सकेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि कोई भी कथित जानकार खुदरा निवेशकों को एल्गो ट्रेडिंग का झांसा नहीं दे पायेगा। निवेशक केवल सेबी से पंजीकृत ब्रोकर से ही यह सुविधा ले पायेंगे।
हर एल्गो ऑर्डर के लिए एक्सचेंज एक अलग आईडी देंगे जिससे उसकी पहचान आसानी से हो सके। साथ ही ऐसा करने से हर सौदे को आसानी से ट्रैक करना भी संभव होगा। ब्रोकरों को अपने निवेशकों को एल्गो और सामान्य ऑर्डर का अंतर समझाना होगा। उन्हें ये बताना होगा कि दोनों में क्या अंतर, फायदे और जोखिम हैं। साथ ही, ब्रोकर्स को एल्गो ट्रेंडिंग के सभी नियमों का पालन करना भी जरूरी होगा। और किसी भी नियम के टूटने पर ब्रोकर को जिम्मेदार माना जायेगा।
(शेयर मंथन, 05 फरवरी 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)