शेयर मंथन में खोजें

बिना जोखिम तगड़ा रिटर्न देती हैं ये 5 योजनायें, 31 मार्च से पहले कर लें निवेश

बिना जोखिम तगड़ा रिटर्न मिल जाये तो कहने ही क्या हैं। इसके लिए लोग अक्सर फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) कराते हैं। लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी निवेश योजनायें मौजूद हैं जिनमें निवेश करने पर एफडी जितना प्रतिफल बिना जोखिम मिलता है।

ऐसी 5 योजनाओं में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो 31 मार्च तक का समय है। अगर इन स्कीम्स डेडलाइन को नहीं बढ़ाया जाता और आप इनमें निवेश करना चाहते हैं तो इन स्कीम्स में समय रहते निवेश करना होगा।

महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र

म‍हिलाओं को बचत के लिए प्रोत्‍साहित करने के लिए सरकार द्वारा महिला सम्‍मान बचत प्रमाण पत्र स्‍कीम चलायी जा रही है। 2 साल की इस स्‍कीम में 7.50% ब्‍याज मिलता है। इसमें निवेश करने की डेडलाइन 31 मार्च 2025 तक है।

एसबीआई अमृत वृष्टि

एसबीआई अमृत वृष्टि स्‍कीम में आप 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकते हैं। 444 दिनों की इस स्‍कीम में आम लोगों को 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% के हिसाब से ब्‍याज दिया जाता है।

एसबीआई अमृत कलश

एसबीआई की अमृत कलश योजना में भी निवेश का आखिरी मौका 31 मार्च 2025 ही है। 400 दिन वाली इस योजना में आम नागरिकों को 7.10% की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है और वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.60% के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है।

इंडियन बैंक स्‍पेशल एफडी

इंडियन बैंक की आईएनडी सुप्रीम 300 डेज और आईएनडी सुपर 400 डेज स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है। आईएनडी सुप्रीम 300 स्‍कीम में आम नागरिकों को 7.05%, वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80% की दर से ब्‍याज मिलता है। जबकि आईएनडी सुपर 400 डेज में आम नागरिकों को 7.30% की दर से ब्याज मिलता है। वहीं सीनियर सिटीजंस को 7.80% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.05% की दर से ब्याज मिलता है।

आईडीबीआई बैंक- उत्सव कॉलेबल एफडी

आईडीबीआई बैंक की उत्सव कॉलेबल एफडी के तहत 300 दिनों से लेकर 700 दिनों तक की एफडी मौजूद है। इसमें 300 दिनों की एफडी पर आम नागरिकों को 7.05%, वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.55% की दर से ब्याज मिलता है। वहीं, 375 दिनों की एफडी पर आम नागरिकों को 7.25%, वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.90% की दर से ब्याज मिलता है। जबकि, 444 दिनों की एफडी पर आम नागरिकों को 7.35%, वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.85% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 8.00% की दर से ब्याज मिलता है। इस स्कीम में 555 दिनों वाली एफडी पर आम नागरिकों को 7.40%, वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.90% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 8.05% की दर से और 700 दिनों की एफडी पर आम नागरिकों को 7.20%, वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.70% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.85% की दर से ब्‍याज मिलता है। इस स्कीम में निवेश की डेडलाइन भी 31 मार्च, 2025 तक है।

(शेयर मंथन, 11 मार्च 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख