शेयर मंथन में खोजें

चीन के एंट समूह ने इस भारतीय कंपनी में घटायी अपनी हिस्सेदारी, जानिये किसने खरीदे शेयर

डिजिटल भुगतान सेवायें देने वाली पेटीएम की मुखिया वन 97 कम्यूनिकेशन (One 97 Communications Ltd) में चीन के अलीबाबा समूह की सहयोगी वित्तीय सेवा कंपनी एंट समूह ने खुले बाजार में अपनी हिस्सेदारी बेच दी। वहीं एक अन्य खबर के मुताबिक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय निवेश बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन सैक्स ने पेटीएम में 0.59 % हिस्सेदारी खरीदी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) से मंगलवार (13 मई) को मिली जानकारी के मुताबिक एंट समूह ने ब्लॉक डील के जरिये कंपनी में अपनी 4.1% हिस्सेदारी यानी 1.7 करोड़ शेयर बेचकर 2103.74 करोड़ रुपये कमाये। शेयरों का यह सौदा 823.30-826.04 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ। इस सौदे के बाद पेटीएम में एंट समूह की हिस्सेदारी 9.85% से घटकर 5.85% रह गयी है।

दूसरी तरफ, गोल्डमैन सैक्स ने वन 97 कम्यूनिकेशन के 37.75 लाख शेयर 307.43 करोड़ रुपये में खरीदा है। गोल्डमैन ने यह सौदा 823.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया। इन खबरों के बाद पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखी गयी। मंगलवार को इसके प्रति शेयर का भाव 1.13% की गिरावट के साथ 856.55 रुपये पर बंद हुआ।

पेटीएम के शेयर बुधवार (14 मई) को भी गिरावट के साथ खुले और एक फीसदी से ज्यादा के नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। हालाँकि आधे दिन का कारोबार होने तक नुकसान कुछ कम हुआ और ये 0.77% की नरमी के साथ 849.30 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

हालाँकि बुधवार को पेटीएम के शेयर पर एमएससीआई इंडेक्स में शामिल न हो पाने के कारण नकारात्मक प्रभाव रहा। एमएससीआई वैश्विक मानक सूचकांक का हिस्सा है, जिसमें कंपनी के बाजार पूँजीकरण के हिसाब से उसे वेटेज दिया जाता है। इसमें शामिल होने वाली कंपनी की सूची आज सुबह जारी हुई, जिसमें मुरगप्पा समूह की कोरोमंडल इंटरनेशनल और ई-कॉमर्स कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स को शामिल किया गया। इस सूचकांक से जहाँ किसी कंपनी को हटाया नहीं गया है, वहीं पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशन को इसमें जगह नहीं मिली है। यह बदलाव मई 2025 तक लागू रहेगा।

(शेयर मंथन, 14 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"