शेयर मंथन में खोजें

इंडसइंड बैंक में फिर आयी गड़बड़ी की खबर, ब्रोकरेज हाउस के रेटिंग घटाने के बाद शेयर धड़ाम

निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक इंडसइंड बैंक में मूसीबतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक बार फिर ये हिंदूजा समूह का ये बैंक अपने खातों में गड़बड़ी को लेकर सुर्खियों में है। बैंक की आंतरिक ऑडिट समीक्षा में खाते संबंधी खामी के दो नये मामले सामने आये हैं। इन खबरों के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने शेयर की रेटिंग घटाने के साथ ही लक्ष्य भी कम कर दिया है। 

इंडसइंड बैंक ने गुरुवार (15 मई) को स्टॉक एक्सचेंजों को भेजी जानकारी में बताया कि उसके आंतरिक लेखा-परीक्षण (ऑडिट) विभाग ने माइक्रोफाइनेंस कारोबार (एमएफआई) की जाँच में वित्त वर्ष 2024-25 में 674 करोड़ रुपये की ब्याज आय गलत तरीके से दिखाने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा लेखा विभाग की समीक्षा के बाद 8 मई को हुआ। इस मामले में वित्त वर्ष 2024-25 की तीन तिमाहियों तक गलत ब्याज आय दर्शायी गयी और 10 जनवरी 2025 को इसकी एंट्री को रिवर्स किया गया। 

इसके अलावा, एक व्हिसलब्लोअर की सूचना पर बैंक की अन्य परिसंपत्तियों और अन्य देनदारी खातों की पड़ताल में 595 करोड़ रुपये के बिना महत्वपूर्ण जानकारी वाले बैलेंस भी मिले।इस गड़बड़ी को भी जनवरी में ठीक गया। इस संदर्भ में बैंक ने मामले के लिए जिम्मेदार बड़े अधिकारियों की भूमिका की जाँच की। बैंक ने एक्सचेंज को बताया कि भविष्य में ऐसी गलतियाँ रोकने के लिए बोर्ड सख्त कदम उठा रहा है। बैंक में सामने आयीं इन दोनों खामियों की वजह से वित्त वर्ष 2024-25 में उसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पर 900 करोड़ रुपये का असर देखने को मिल सकता है। 

इन खबरों के बाद ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली और सीएलएसए ने शेयर की रेटिंग घटाने के साथ ही लक्ष्य भी कम कर दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने जहाँ वित्त वर्ष 2025-26 और वित्त वर्ष 2026-27 में बैंक की आय में 15-20% गिरावट का अनुमान जताने के अलावा इस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। साथ ही इसके लिए 755 रुपये का लक्ष्य भी दिया है। सीएलएसए ने इनकी रेटिंग घटाकर होल्ड की कर दी है और मुनाफे का अनुमान 13% घटा दिया है। कंपनी ने स्टॉक के लिए लक्ष्य भी घटाकर 780 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। 

इससे पहले भी बैंक के डेरिवेटिव्स पोर्टफोलियो में गड़बड़ी सामने आ चुकी है। इसके बाद बैंक के एमडी एवं सीईओ सुमन कथपलिया और डिप्टी सीईओ अरुण खुराना को इस्तीफा देना पड़ा था। इस घटना के बाद बैंक का शेयर का भाव बड़ी गिरावट के साथ 52 हफ्तों के निम्न स्तर 606 रुपये पर चला गया था। स्टॉक इन स्तरों से तकरीबन 30% वापसी कर चुका है और 780 रुपये के आसपास था। मगर गुरुवार को सामने आयी गड़बड़ियों के बाद इसके भाव शुक्रवार को 2% से अधिक की गिरावट के साथ खुले और एक समय 3% से भी ज्यादा नुकसान के साथ ट्रेड कर रहा था। लगभग 11.15 बजे के आसपास इसमें 20.90 रुपये प्रति शेयर की गिरावट थी और ये 2.68% के नुकसान के साथ 759.60 रुपये पर था। 

(शेयर मंथन, 16 मई 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"