शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें यूनियन बैंक शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

बृजेश जानना चाहते हैं कि उन्हें यूनियन बैंक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि यूनियन बैंक को लेकर हाल ही में निवेशकों के बीच काफी चर्चा है, विशेषकर तब से जब पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में संभावित कंसोलिडेशन की बात तेज हुई है। बैंकिंग सेक्टर की मौजूदा स्थिति और सरकार की संभावित रणनीति को समझे बिना फैसला लेना मुश्किल है। सबसे पहले यह समझना ज़रूरी है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कंसोलिडेशन कोई नया विचार नहीं है। सरकार कई वर्षों से यह सोच रही है कि बड़े और मजबूत पीएसयू बैंक बनाए जाएँ। पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में कंसोलिडेशन की चर्चा अभी शुरुआती स्तर पर है। सरकार ने ऐसा कोई स्पष्ट आदेश या दिशा नहीं दी है जिस पर पूरी तरह भरोसा किया जा सके। इसलिए निवेशक बेहतर यही करेंगे कि किसी भी पीएसयू बैंक में निर्णय उसकी मौलिक स्थिति और व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर लें, न कि संभावित घोषणाओं के आधार पर।


(शेयर मंथन, 15 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख