शेयर मंथन में खोजें

यूनाइटेड ब्रुअरीज पर शोमेश कुमार की क्या सलाह है, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

अलका सिंह जानना चाहते हैं कि उन्हें यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि फिलहाल UBL में लंबी अवधि का निवेश उचित नहीं दिखता, क्योंकि कंपनी के मौजूदा वैल्यूएशन काफी महंगे हैं और ग्रोथ रेट अपेक्षाकृत धीमा है। कंपनी की सेल्स ग्रोथ सिर्फ 8–9% सालाना और क्वार्टर-ऑन-क्वार्टर 15% के आसपास है, जो ऐसे ऊंचे वैल्यूएशन को सही ठहराने के लिए पर्याप्त नहीं मानी जा सकती। विश्लेषकों का कहना है कि इस ग्रोथ के लिए जो प्राइस प्रीमियम (105x) दिया जा रहा है, वह बहुत ज्यादा है। इस समय UBL को फंडामेंटल आधार पर खरीदना तर्कसंगत नहीं है, क्योंकि वैल्यूएशन ऊंचे हैं और रिटर्न की संभावना सीमित है। इसलिए जो भी कदम उठाया जाए, वह सिर्फ टेक्निकल ट्रेडिंग के दृष्टिकोण से, यानी अल्पकालिक रणनीति (tactical approach) के तहत ही होना चाहिए।


(शेयर मंथन, 03 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख