शेयर मंथन में खोजें

बाजार की अनिश्चितता के बीच निवेशकों को जेनस पावर शेयरों के साथ क्या करना चाहिए?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें जेनस पावर (Genus Power) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि कंपनी कैपिटल गुड्स और पावर इकोसिस्टम से जुड़ी है। व्यापक तौर पर देखें तो भारत में पावर की आवश्यकता बनी रहेगी, क्योंकि कैपेसिटी क्रिएशन, मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ के बिना अर्थव्यवस्था आगे नहीं बढ़ सकती। हालांकि, पावर सेक्टर, विशेषकर ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी में इस समय ओवर-कैपेसिटी, भारी कैपिटल इंटेंसिविटी और कर्ज पर निर्भरता जैसे मुद्दे भी साफ दिखते हैं, जो मार्जिन और रिटर्न रेशियो पर दबाव बनाते हैं। वैल्यूएशन के लिहाज से जीनस पावर के रेशियो बहुत खराब नहीं कहे जा सकते। पी/ई और अन्य वैल्यूएशन मल्टीपल्स हाल के समय में काफी कंट्रोल्ड हुए हैं, जो यह संकेत देते हैं कि स्टॉक में अत्यधिक महंगाई नहीं बची है। तिमाही नतीजों में सेल्स और प्रॉफिट में अच्छी ग्रोथ दिखाई दी है और मार्जिन भी स्थिर हैं। इस आधार पर कहा जा सकता है कि ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार नजर आता है और डाउनसाइड सीमित हो सकता है।

लेकिन यहां सबसे बड़ा कंसर्न कैश फ्लो का है। पिछले दो वित्तीय वर्षों में कंपनी का कैश फ्लो नेगेटिव रहा है, जो किसी भी कैपिटल-इंटेंसिव सेक्टर में एक महत्वपूर्ण चेतावनी संकेत माना जाता है। कर्ज के सहारे विस्तार करने वाली कंपनियों में ब्याज बोझ बढ़ता है, जिसका असर आगे चलकर ROCE और ROE पर पड़ सकता है। यही वजह है कि अच्छे नतीजों के बावजूद स्टॉक में तेज और सस्टेनेबल अपमूव देखने में कठिनाई रही है।

जेनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर में वैल्यूएशन का बड़ा जोखिम फिलहाल नहीं दिखता और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार सकारात्मक संकेत है। फिर भी, कमजोर कैश फ्लो और सेक्टर की संरचनात्मक चुनौतियों के कारण इसमें तेज रिटर्न की उम्मीद सीमित रखनी चाहिए। एक साल के नजरिये से यह स्टॉक अधिकतर रेंज-बाउंड रह सकता है। निवेशकों के लिए बेहतर होगा कि वे पावर सेक्टर के समग्र ट्रेंड और कंपनी के कैश फ्लो में आने वाले सुधार पर लगातार नजर रखें।


(शेयर मंथन, 10 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख