शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ल्युपिन खरीदें, कोल इंडिया बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने मंगलवार 29 सितंबर के कारोबार में निफ्टी (Nifty) फ्यूचर में बिकवाली करने और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) फ्यूचर खरीदने की सलाह दी है।

साथ ही आज के एकदिनी कारोबार के लिए इसने ल्युपिन (Lupin) और कोल इंडिया (Coal India) को चुना है। इसने कहा है कि आज कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते निफ्टी कमजोरी के साथ खुलने की संभावना है और यह 7790-7870 के दायरे में रह सकता है। इसकी सलाह है कि निफ्टी फ्यूचर को 7844-7849 के दायरे में बेच कर 7815 और 7795 के लक्ष्य रखे जा सकते हैं। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 7864 पर रखने के लिए कहा गया है।
वहीं बैंकिंग सूचकांक के बारे में इसकी राय है कि आज मौद्रिक नीति के मद्देनजर इसमें काफी उतार-चढ़ाव रह सकता है। हालाँकि नीतिगत घोषणा से पहले बिकवाली सौदे कटने (शॉर्ट कवरिंग) की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। लिहाजा इसने सलाह दी है कि आज 16850-16900 के दायरे में बैंक निफ्टी को खरीद कर 17100-17150 के लक्ष्य रखे जायें और इसमें घाटा काटने का स्तर 16740 का रखें।
ल्युपिन के अक्टूबर फ्यूचर को इसने 2010-2015 के भाव पर खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में ऊपर के लक्ष्य 2040 और 2065 रुपये के हैं, जबकि घाटा काटने का स्तर 1984 का है। दूसरी ओर कोल इंडिया को 314-315 के भाव पर बेचने के लिए कहा गया है। इसमें 311 और 307 रुपये के लक्ष्य हैं और घाटा काटने का स्तर 318 रुपये का है।
ध्यान रखें कि यह सलाह अक्टूबर फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 सितंबर 2015)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"