शेयर मंथन में खोजें

Adani Wilmar Share : इस स्टॉक के खास स्तरों का ध्यान रखें शोमेश कुमार की सलाह

कृतिका द्विवेदी, बरेली : अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) के 103 शेयर 575 रुपये पर खरीदे थे तीन-चार महीने के नजरिये से। इसमें इंतजार करें या निकल जाएँ?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : यह स्टॉक जब तक 575 के स्तर के ऊपर बंद नहीं होता है तब तक इसमें नीचे की चाल रहेगी। इस स्तर के ऊपर बंद होने तक यह तेजी पर बेचने वाला स्टॉक है। इस स्तर के ऊपर निकलने पर इसमें अपट्रेंड फिर से लौटने लगेगा। अभी यह स्टॉक कंसॉलिडेशन में है। ऐवरेजिंग की सलाह मैं तब तक नहीं दूँगा, जब तक इसका ट्रेंड ठी नहीं हो जाता है। इसमें 500 के नीचे जाने पर बड़ी गिरावट का खतरा है।

#adaniwilmarshareprice #adaniwilmar #adaniwilmarsharetoday #hindenburgreportonadanigroup #adanigroupstocks #gautamadani #adaniwilmarsharepricetarget #adaniwilmarnewstoday #adaniwilmarshareanalysis #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 02 फरवरी 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख