शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें 2025 में स्मॉलकैप और मिडकैप में तेजी या गिरावट की भविष्यवाणी

मिडकैप इंडेक्स इस समय एक अहम स्तर पर खड़ा है, जहाँ यह 20-दिन और 50-दिन की मूविंग एवरेज के बीच सैंडविच की स्थिति में दिखाई दे रहा है। यह स्थिति संकेत देती है कि मिडकैप में फिलहाल एक तरह का दबाव और सीमित मूवमेंट है।

 

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते हैं कि 58,000 के स्तर पर यह इंडेक्स निवेशकों के लिए एक पैमाना बन सकता है, जिस पर तय किया जा सकता है कि बाजार में आक्रामक रुख अपनाना है या फिर धीमी गति से आगे बढ़ना है। अभी की स्थिति को देखते हुए यह एक तरह का कंसॉलिडेशन जोन है, जहाँ कई मिडकैप स्टॉक्स को धीरे-धीरे एकत्रित करने का समय माना जा सकता है।

मौजूदा हालात में ऐसा कोई कारण नहीं दिखता कि क्रेडिट ग्रोथ, ब्याज दरें या जीडीपी ग्रोथ जैसी चीज़ें नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रही हों। इसलिए यह माना जा सकता है कि मौजूदा कंसॉलिडेशन एक बड़ी गिरावट का संकेत नहीं है, बल्कि अगले साल के लिए मज़बूत मंच तैयार कर रहा है। यह कंसॉलिडेशन 1 साल, डेढ़ साल या फिर 2 साल तक भी रह सकता है, लेकिन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह एक अवसर है। संक्षेप में कहें तो मिडकैप इंडेक्स अभी ठहराव की स्थिति में है, जो आने वाले समय में मज़बूत तेजी की नींव रख सकता है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख