शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें अदानी पोर्ट्स शेयरों में निवेशकों को क्या करना चाहिए?

अंकुर हनीक जानना चाहते हैं कि उन्हें अदानी पोर्ट्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि लंबे समय के निवेश के लिहाज़ से यह शेयर काफी मजबूत माना जाता है। जब हिंडनबर्ग वाला मामला चला था, उस समय भी अदाणी समूह के शेयरों में से सबसे ज़्यादा भरोसा निवेशकों को अदाणी पोर्ट्स पर ही था। इसका मुख्य कारण यह है कि यह कंपनी देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से सीधे जुड़ी हुई है, और भारत सरकार का इन्फ्रास्ट्रक्चर पर लगातार जोर इस कंपनी के लिए दीर्घकाल में बड़ी संभावना पैदा करता है। नियामक दृष्टि से भी सेबी ने कंपनी को क्लीन चिट दी है, जिससे निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ है। ट्रेडिंग के लिहाज़ से देखें तो अदाणी पोर्ट्स इस समय अपने सपोर्ट जोन में है। अगर बाजार में कोई बड़ा ट्रिगर मिलता है तो शेयर इस दायरे से बाहर निकलकर नई दिशा ले सकता है। कुल मिलाकर, अदाणी पोर्ट्स एक मजबूत “मनी जनरेटर” स्टॉक है, जो लंबे समय के लिए निवेशकों को स्थिरता और संभावित लाभ दोनों दे सकता है।


(शेयर मंथन, 30 सितंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख