शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में तेजी पर विशेषज्ञ की राय क्या है, कब तक रहेगी तेजी?

सुधीर जानना चाहते हैं कि उन्हें गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनके पास कंपनी के 1000 शेयर हैं, जिनका औसत भाव लगभग 1180 रुपये है। इतनी बड़ी क्वांटिटी होने की वजह से यह उनके पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा बन चुका है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि तकनीकी चार्ट के हिसाब से 1160 के नीचे का क्लोज अच्छा संकेत नहीं माना जाता। हालांकि, यह भी जरूरी नहीं कि वहीं से शेयर सीधा नीचे गिरने लगे, क्योंकि स्टॉक फिलहाल काफी ओवरसोल्ड स्थिति में है। ऐसे हालात में शॉर्ट कव‍रिंग की वजह से शेयर में ऊपर की ओर उछाल आ सकता है। 

लंबी अवधि के निवेशक अगर एक्सपोजर बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें जल्दबाजी से बचना चाहिए। बेहतर होगा कि यह स्टॉक 1100 के नीचे अच्छे स्तर पर मिले, तभी धीरे-धीरे निवेश बढ़ाया जाए। चूंकि सूरज पहले से ही बड़ी क्वांटिटी लेकर बैठे हैं, इसलिए नई खरीद की बजाय मौजूदा होल्डिंग्स को सुरक्षित रखना और मार्केट के ट्रेंड को समझना ही फिलहाल सही रणनीति होगी।

youtube}W4uhP73fXC4|1|autoplay|mute{/youtube}
(शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख