शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आईटी शेयरों के लिए निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए, जानिए एक्सपर्ट की राय

आईटी शेयरों के लिए निवेशकों को क्या रणनीति अपनानी चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि आईटी शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है? 

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि आईटी सेक्टर के लिए आने वाले दिन बेहद अहम साबित हो सकते हैं। खासतौर पर 9 अक्टूबर को जब देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी। बाजार फिलहाल कमजोर स्थिति में है, और निवेशक इस सेक्टर से किसी ठोस संकेत की प्रतीक्षा कर रहे हैं। अभी आईटी सेक्टर में मजबूती के स्पष्ट संकेत नहीं दिख रहे हैं। कई फंड मैनेजर और मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल यह सेक्टर “सेल ऑन राइज” की स्थिति में है। यानी किसी भी उछाल पर बिकवाली देखने को मिल सकती है। TCS, इंफोसिस, विप्रो जैसी बड़ी कंपनियों में भी भरोसेमंद तेजी का माहौल नहीं बन पाया है। 

इस समय बाजार की निगाहें पूरी तरह टीसीएस के नतीजों पर टिकी हैं। कंपनी के प्रदर्शन से यह संकेत मिल सकता है कि आईटी सेक्टर की सुस्ती कितनी गहरी है और क्या आने वाले महीनों में रिकवरी की कोई गुंजाइश है। अगर टीसीएस के नतीजे उम्मीद से बेहतर आते हैं तो यह पूरे सेक्टर में मनोबल बढ़ा सकते हैं, लेकिन अगर नतीजे कमजोर रहे, तो आईटी शेयरों में और दबाव देखने को मिलेगा। आईटी सेक्टर फिलहाल बाजार में कमजोरी के दौर से गुजर रहा है। जब तक मजबूत अर्निंग्स और ग्रोथ आउटलुक के संकेत नहीं मिलते, तब तक इस सेक्टर में निवेशक सतर्क रुख अपनाएंगे। 


(शेयर मंथन, 06 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख