शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ह्युंदै मोटर इंडिया पर ब्रोकरेज फर्मों का सकारात्मक नजरिया : दीर्घकालिक वृद्धि पर भरोसा कायम

कई ब्रोकिंग फर्मों ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ह्युंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए इसके शेयर के लिए नये ऊपरी लक्ष्य भाव सामने रखे हैं।

सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए इन फर्मों ने ह्यूंदै में अगले कुछ वर्षों में मजबूत वृद्धि, नये मॉडल लॉन्च होने और मल्टी-पावरट्रेन रणनीति को प्रमुख कारण बताया है। इन ब्रोकिंग फर्मों की ताजा रिपोर्टों के अनुसार, 2029-30 तक भारत ह्युंदै मोटर कंपनी (HMC) का अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन जायेगा। इन संभावनाओं के बीच ब्रोकरेज फर्मों ने एचएमआई के शेयर में मौजूदा भाव से लगभग 26% तक की तेजी का अनुमान लगाया है और लगभग 3,000 रुपये के लक्ष्य भाव बताये हैं।

मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) ने ह्यूंदै को ओवरवेट रेटिंग देते हुए 3,066 रुपये का लक्ष्य भाव (Target Price) तय किया है। इसकी रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2030 तक भारत अमेरिका के बाद ह्यूंदै मोटर कंपनी (HMC) का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन जायेगा। कंपनी 45,000 करोड़ रुपये के पूँजीगत निवेश के साथ 7 नये मॉडल, मल्टी-पावरट्रेन रणनीति और लक्जरी ब्रांड जेनेसिस (Genesis) के जरिये बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने जा रही है। ह्यूंदै मोटर इंडिया में तरुण गर्ग के एमडी-सीईओ के रूप में कार्यभार सँभालने के बाद कंपनी से नयी ऊँचाइयों की उम्मीद की जा रही है। मॉर्गन स्टेनली के अनुसार वित्त-वर्ष 2029-30 तक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी का लक्ष्य कंपनी के लिए एक सतर्क अनुमान है। वित्त-वर्ष 2026-27 के अनुमानों के आधार पर इस समय ह्यूंदै मोटर इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा क्रमशः 26.3, 25.4 और 23.8 गुना पीई अनुपात पर हैं।

एचएसबीसी ने दिया 2,800 रुपये का लक्ष्य

हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HSBC) ने भी ह्यूंदै के शेयर के लिए खरीदारी (Buy) रेटिंग बनाये रखी है, पर इसने 2,800 रुपये का लक्ष्य भाव दिया है। एचएसबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ह्यूंदै की बिक्री की मात्रा बढ़ने की वार्षिक औसत दर (वॉल्यूम CAGR) अगले 5 वर्षों में 7% रहने की संभावना है, जबकि एबिटा मार्जिन 1114% के बीच स्थिर रहने की उम्मीद है। हालाँकि बढ़े हुए पूँजीगत व्यय (कैपेक्स) और उत्पादों के लॉन्च में देरी से कंपनी के मूल्यह्रास और परिशोधन (D&A) खर्च में वृद्धि हो सकती है, लेकिन लंबे समय में ह्यूंदै का मजबूत फ्रेंचाइज मॉडल इसे आकर्षक निवेश विकल्प बनाता है।

नोमुरा का लक्ष्य 2,846 रुपये

नोमुरा (Nomura) ने भी ह्यूंदै के लिए खरीदारी (Buy) रेटिंग बरकरार रखते हुए 2,846 रुपये का लक्ष्य भाव सामने रखा है। इसकी रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2029-30 तक उद्योग की तुलना में तेज वृद्धि हासिल करने के लिए तैयार है। वृद्धि हासिल करने के लिए एमपीवी, एसयूवी, सीएनजी और हाइब्रिड श्रेणियों में नये मॉडल बाजार में उतारना कंपनी की प्रमुख रणनीति होगी। इसके अलावा, लक्जरी श्रेणी में जेनेसिस (Genesis) ब्रांड उतारने को नोमुरा ने कंपनी के लिए बड़ा सकारात्मक कदम बताया है। हालाँकि, बिजली वाहनों (EV) की श्रेणी में कम मार्जिन और एसयूवी की हिस्सेदारी घटने जैसे जोखिम भी मौजूद हैं।

नुवामा ने दिखाया जोश, लक्ष्य रखा 3,200 रुपये

नुवामा (Nuvama) ने ह्यूंदै के लिए 3,200 रुपये का लक्ष्य भाव बताते हुए खरीदारी (Buy) रेटिंग दोहरायी है। इसकी रिपोर्ट के अनुसार, 2029-30 तक कंपनी 26 नये मॉडल पेश करने जा रही है। इनमें नयी एमपीवी और ऑफरोडर एसयूवी मॉडल भी होंगे। कंपनी का लक्ष्य 2029-30 तक अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो में 13 आइस (ICE), 5 ईवी, 8 हाइब्रिड और 6 सीएनजी मॉडल शामिल करना है। साथ ही, घरेलू बिक्री की मात्रा 7% सीएजीआर की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जो उद्योग की 5% वृद्धि दर से अधिक है। निर्यात हिस्सेदारी 2025-26 की पहली छमाही के 27% से बढ़ कर 2029-30 तक 30% पर पहुँचने की संभावना है। नुवामा की रिपोर्ट के अनुसार, ह्यूंदै 2025-26 से 2029-30 के वित्त-वर्षों के दौरान 45,000 करोड़ रुपये का निवेश रिसर्च, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और क्षमता विस्तार में करेगी। कंपनी की आमदनी और ईपीएस क्रमशः 10% और 17% सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है, जबकि औसत रिटर्न ऑन इन्वेस्टेड कैपिटल (RoIC) 59% रहने की उम्मीद है।

(शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2025)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख