शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें सेंट्रल बैंक शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

अनंत जानना चाहते हैं कि उन्हें सेंट्रल बैंक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि जब कोई एक स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में इतने बड़े अनुपात में हो, तो यह अपने आप में एक जोखिम भरा कदम होता है। विविधीकरण (Diversification) की कमी निवेश में सबसे बड़ी गलती मानी जाती है, और अनंत जी खुद भी इस बात को समझ रहे हैं। अब सवाल यह है कि आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए। सेंट्रल बैंक फिलहाल वैल्यूएशन के लिहाज से सुरक्षित है, लेकिन इसमें कोई बड़ा ग्रोथ ड्राइवर नहीं दिख रहा। जो निवेशक लंबी अवधि (3 साल या उससे ज्यादा) का धैर्य रखते हैं, वे इसे 35 रुपये के समर्थन के साथ होल्ड कर सकते हैं। हालांकि, समझदारी इसी में है कि धीरे-धीरे जोखिम घटाया जाए, निवेश को विविध शेयरों में विभाजित किया जाए, और सिर्फ सेक्टर की लहर पर सवारी न की जाए।


(शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख