शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानिए दीपक नाइट्राइट शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें दीपक नाइट्राइट के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? क्या मौजूदा स्तरों पर इस स्टॉक को तीन साल की अवधि के लिए खरीदा जा सकता है या नहीं।  आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि रासायनिक क्षेत्र की प्रसिद्ध कंपनी दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) कभी निवेशकों की पसंदीदा रही है, लेकिन पिछले कुछ तिमाहियों में इसके प्रदर्शन ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे पहले बात करें कंपनी के हालिया वित्तीय प्रदर्शन की। दीपक नाइट्राइट की क्वार्टरली सेल्स लगातार गिरावट में हैं। जहां एक समय कंपनी 17–18% के ऑपरेटिंग मार्जिन पर काम कर रही थी, वहीं अब यह घटकर 9–10% के स्तर पर पहुंच गया है। यह संकेत देता है कि कंपनी की लागत बढ़ी है और प्रॉफिटेबिलिटी पर दबाव बना हुआ है। दीर्घकालिक (3 साल के) निवेशकों के लिए इस स्टॉक में धैर्य और सावधानी दोनों की जरूरत है। जब तक कंपनी की वित्तीय स्थिति में ठोस सुधार विशेष रूप से मार्जिन और राजस्व वृद्धि  नहीं दिखती, तब तक इसमें बड़ी रैली की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।


(शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख