शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंडियन ओवरसीज बैंक पर शोमेश कुमार की सलाह, आगे क्या होगा?

अश्विनी भंसाली जानना चाहते हैं कि उन्हें इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनके पास आईओबी (Indian Overseas Bank) के 40 शेयर हैं आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि बैंकिंग सेक्टर का कंस्ट्रक्ट (संरचना) इस समय काफी बदल रहा है। सरकार का फोकस छोटे-छोटे बैंकों को मिलाकर कुछ बड़े सार्वजनिक बैंकों (PSU Banks) का निर्माण करने पर है। यानी सरकार चाहती है कि पूरे बैंकिंग सिस्टम में सिर्फ चार से पांच बड़े सार्वजनिक बैंक ही प्रमुख रूप से मौजूद रहें। ऐसे में जिन बैंकों का मार्केट कैप बड़ा है जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा बैंक वही आगे चलकर मजबूत खिलाड़ी बन सकते हैं। आईओबी एक स्वस्थ और स्थिर बैंक है, लेकिन इसमें तेजी तभी दिखेगी जब यह 42 रुपये के ऊपर टिकेगा। अभी के स्तर पर इसमें तेजी की गुंजाइश सीमित है और वैल्यूएशन भी ऊंचा है। इसलिए जो निवेशक पहले से इसमें हैं, वे चार्ट्स और बैंकिंग सेक्टर के रुझान पर नजर रखें; जबकि नए निवेशकों के लिए फिलहाल बड़े और वैल्यूएशन के लिहाज से आकर्षक बैंकों पर ध्यान देना ज्यादा समझदारी भरा कदम होगा।


(शेयर मंथन, 03 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 
 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख