शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

विशेषज्ञ से जानें टाटा मोटर्स शेयर मूल्य विश्लेषण और भविष्यवाणी क्या है?

अनुराग जानना चाहते हैं कि उन्हें टाटा मोटर्स के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि टाटा मोटर्स के हालिया विभाजन के बाद अब निवेशकों के पास दो अलग-अलग कंपनियों के रूप में टाटा मोटर्स के शेयर मौजूद हैं- Tata Motors CV (कमर्शियल व्हीकल) और Tata Motors PV (पैसेंजर व्हीकल)। सबसे पहले बात करें टाटा मोटर्स  सीवी की। कंपनी के हालिया परिणाम इतने उत्साहजनक नहीं रहे, खासकर ऑपरेशनल प्रदर्शन के मामले में। कमर्शियल व्हीकल व्यवसाय में प्रॉफिटेबिलिटी का दबाव साफ दिखाई दे रहा है, और शेयर की कीमत भी परिणामों के बाद गिरावट में आ गई है। टाटा मोटर्स पीवी यानी पैसेंजर व्हीकल बिजनेस की। इसका एक बड़ा हिस्सा ग्लोबल लक्जरी ब्रांड जगुआर लैंड रोवर (JLR) से आता है। हालांकि लैंड रोवर का परफॉर्मेंस तुलनात्मक रूप से स्थिर है, लेकिन Jaguar ब्रांड अभी भी चुनौतियों से घिरा है और कंपनी इसे पूरी तरह ईवी ब्रांड में बदलने की तैयारी कर रही है।


(शेयर मंथन, 17 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख