शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एक्सपर्ट से जानिए एलआईसी (LIC) हाउसिंग फाइनेंस शेयरों में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

प्रदीप मेहरा जानना चाहते हैं कि उन्हें एलआईसी (LIC) हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सबसे पहले बात करते हैं सेक्टर की। भारत में अगले कई वर्षों तक हाउसिंग की मांग मजबूत बनी रहने वाली है। लोगों की आय बढ़ रही है, शहरीकरण तेज हो रहा है, और सरकार का फोकस अफोर्डेबल हाउसिंग पर लगातार बना हुआ है। इसके अलावा जैसे-जैसे रियल इंटरेस्ट रेट्स कम होने लगेंगे, लोन सस्ते होंगे और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए उधार देने का माहौल और बेहतर बनेगा। ऐसे में क्रेडिट साइकिल का फेवर जल्दी या देर से इस सेक्टर की ओर आएगा ही। यानी तीन साल के नजरिए से देखें तो एलआईसी  हाउसिंग फाइनेंस के बिजनेस में कमजोरी की कोई बड़ी संभावना नहीं दिखती। तीन साल के नजरिए से यह स्टॉक एक मजबूत, कंसिस्टेंट और लो-रिस्क बेट माना जा सकता है। इसके फंडामेंटल्स मजबूत हैं, वैल्यूएशन उचित है, और सेक्टर की दिशा पॉजिटिव है। 630 रुपये के ऊपर ब्रेकआउट आने पर इसमें अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। मौजूदा लेवल पर गिरावट सीमित लगती है और अपसाइड की गुंजाइश आने वाले हाउसिंग बूम के साथ बढ़ सकती है।


(शेयर मंथन, 22 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख