शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एक्सपर्ट से जानिए BEPL शेयरों में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

तुषार कोठारी जानना चाहते हैं कि उन्हें भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स लिमिटेड (BEPL) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स लिमिटेड (BEPL) एक छोटी मार्केट-कैप वाली कंपनी है, जिसका व्यवसाय मुख्य रूप से इंजीनियरिंग रेज़िन और पॉलिमर उत्पादों के निर्माण पर आधारित है। लगभग 500 करोड़ रुपये से कम की मार्केट कैप वाली यह कंपनी पिछले कुछ महीनों में निरंतर दबाव में रही है। लंबे समय से गिरावट के कारण स्टॉक में कभी-कभी शॉर्ट-कवरिंग के चलते हल्की तेजी देखने को मिल सकती है, लेकिन उसे स्थायी रिवर्सल नहीं माना जाना चाहिए। बीईपीएल का छह महीने का दृष्टिकोण तकनीकी चार्ट के अनुसार अभी स्पष्ट रूप से सकारात्मक नहीं है। जब तक स्टॉक 110 रुपये के ऊपर स्थिर नहीं होता, तब तक इसे केवल जोखिम-नियंत्रित नज़रिए से ही देखा जाना चाहिए। 


(शेयर मंथन, 24 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख