शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एक्सपर्ट से जानें कि एफकॉन (Afcons) शेयर में निवेशकों को क्या करना चाहिए?

विवेक जानना चाहते हैं कि उन्हें एफकॉन (Afcons) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि ह एक इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसका महत्वपूर्ण योगदान इंटरनेशनल मरीन और पोर्ट डेवलपमेंट सेगमेंट में है। लगभग 15,000 करोड़ के बाजार पूंजीकरण वाली इस कंपनी का दावा है कि अपने सेगमेंट में इसका अच्छा स्केल और तकनीकी दक्षता है। इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी जटिल इंडस्ट्री में वर्षों की मेहनत के बाद ही कंपनी अपनी पहचान बनाती है और इस दृष्टि से कंपनी का काम काबिले-तारीफ माना जा सकता है। इसका काम निश्चित रूप से गुणवत्तापूर्ण है, लेकिन एक शेयरहोल्डर के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज बिजनेस विस्तार और ग्रोथ होती है। यदि कंपनी की सेल्स नहीं बढ़ रही, तो निवेशक के लिए ऊंचे दाम पर शेयर खरीदना जोखिमपूर्ण हो सकता है। छोटी अवधि के निवेशक के लिए यह स्टॉक सीमित दायरे में घूम सकता है, लेकिन तब तक किसी बड़े अपसाइड की उम्मीद नहीं करनी चाहिए जब तक कंपनी अपने सेल्स आंकड़ों में दमदार सुधार न लाए।


(शेयर मंथन, 25 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख