शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एक्सपर्ट से जानें एचडीएफसी बैंक शेयरों का विश्लेषण, निवेश से जोखिम और अवसर?

एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि बैंक के बिजनेस नंबर्स पहले ही आ चुके हैं, जिसमें करीब 13-14% के आसपास की ग्रोथ दिखाई गई है। मैनेजमेंट भी साफ कर चुका है कि चालू वित्त वर्ष में बैंक इंडस्ट्री के साथ-साथ ग्रो करेगा और अगले वित्त वर्ष में इससे बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा। इसलिए नतीजों के मोर्चे पर कोई बड़ा नेगेटिव सरप्राइज आने की संभावना कम ही मानी जा रही है। हालांकि, नंबर्स इनलाइन रहने के बावजूद शेयर की कीमत में हाल के दिनों में तेज गिरावट देखने को मिली है। यही वजह है कि वैल्यूएशन पर चर्चा जरूरी हो जाती है। मौजूदा स्तरों पर एचडीएफसी बैंक लगभग 2.7 के प्राइस-टू-बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा है, जो इसके ऐतिहासिक औसत और क्वालिटी को देखते हुए बहुत ज्यादा महंगा नहीं कहा जा सकता। इसी आधार पर यह राय बनती है कि 900 रुपये के नीचे का स्तर लंबे समय तक टिकाऊ नहीं लगता। 

शॉर्ट टर्म में तस्वीर थोड़ी अलग है। जिस तरह से शेयर तेज़ी से गिरा है, उससे यह ओवरसोल्ड जोन में भी जा सकता है। ऐसी स्थिति में शॉर्ट कवरिंग के चलते अचानक तेज़ बाउंस देखने को मिल सकता है, जो शेयर को 970 से 980 या यहां तक कि 985 के आसपास भी ले जा सकता है। यह बाउंस स्थायी ट्रेंड रिवर्सल नहीं भी हो सकता, बल्कि केवल टेक्निकल रिकवरी हो सकती है। रणनीति की बात करें तो मौजूदा स्तरों पर 1000 के नीचे फ्रेश लॉन्ग पोजिशन बनाना ज्यादा समझदारी नहीं मानी जा रही। शॉर्ट टर्म ट्रेड के नजरिए से यह “सेल ऑन राइज” का कैंडिडेट ज्यादा लगता है। वहीं, 900 के आसपास या उसके करीब के स्तरों पर इसे दोबारा निवेश के नजरिए से परखा जा सकता है, खासकर उन निवेशकों के लिए जो बैंक को लॉन्ग टर्म में एक मजबूत क्वालिटी स्टॉक मानते हैं। 

एचडीएफसी बैंक में अभी कोई एकतरफा फैसला लेने की बजाय पूरी तस्वीर को समझना जरूरी है। ऊपर की तरफ शॉर्ट कवरिंग का मौका है, नीचे की तरफ सीमित लेकिन मौजूद जोखिम है। किसी भी तरह की सीधी खरीदें-बेचें–होल्ड करें की सलाह से ज्यादा जरूरी है कि निवेशक इन स्तरों को ध्यान में रखकर अपने रिस्क प्रोफाइल और समयावधि के हिसाब से एक सूचित निर्णय लें।


(शेयर मंथन, 13 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख