शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिजल्ट सीजन की शुरुआत, ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि बाजार में एक दिन तेजी और एक दिन गिरावट का रुख बना हुआ है, जिससे निवेशकों में पूरी तरह भरोसा नहीं बन पा रहा है।

 रिजल्ट सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिससे बाजार को आगे की दिशा मिलने की उम्मीद है। रिजल्ट्स को लेकर शोमेश कुमार का कहना है कि अब तक किसी बड़े डिसअपॉइंटमेंट के संकेत नहीं मिले हैं। बहुत ज्यादा उत्साह की स्थिति नहीं है, लेकिन अगर मौजूदा प्रगति इसी तरह बनी रहती है और हर तिमाही में सुधार दिखता है, तो Q2 से Q3 और Q3 से Q4 बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। यही क्रम आगे चलकर अर्निंग्स की उम्मीदों को मजबूत करेगा और बाजार को ऊपर की ओर सहारा देगा। उनके अनुसार, शुरुआत में आमतौर पर रिजल्ट्स से निराशा नहीं होती, अगर होती भी है तो बाद के चरणों में सामने आती है। 

निफ्टी के स्तर की बात करें तो 25,500 का आंकड़ा बेहद अहम बना हुआ है। अभी तक निफ्टी इस स्तर के नीचे क्लोज नहीं हुई है, जो राहत की बात है। हालांकि, शोमेश कुमार मानते हैं कि जियोपॉलिटिकल अनसर्टेनिटी, खासकर ग्रीनलैंड जैसे मुद्दों के कारण बाजार में फिर से घबराहट देखने को मिल सकती है। ऐसे वैश्विक घटनाक्रमों को किसी मॉडल में आंकड़ों के रूप में शामिल करना मुश्किल है, लेकिन इनके असर से इनकार भी नहीं किया जा सकता। 

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल भारतीय बाजार का कमजोर प्रदर्शन वैश्विक हालात के कारण नहीं, बल्कि घरेलू कॉरपोरेट अर्निंग्स में ठहराव की वजह से था। अब यदि अर्निंग्स में सुधार आता है, तो बाजार अगले दो से ढाई साल, बल्कि तीन फाइनेंशियल ईयर तक भी बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। अगर किसी वजह से निफ्टी 25,500 के नीचे क्लोज होती है, तो 500 से 1000 अंकों तक की और गिरावट संभव है, लेकिन यह पूरी तरह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। 

फोकस जियोपॉलिटिकल अनसर्टेनिटी से ज्यादा कॉरपोरेट अर्निंग्स पर है। उनका मानना है कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में तनाव बना रह सकता है, जिससे पूरे साल बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा, लेकिन अगर घरेलू नतीजे मजबूत होते रहे तो भारतीय बाजार तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में रह सकता है। उनके मुताबिक, मौजूदा साल पहले से बेहतर रहने की संभावना रखता है, बशर्ते निफ्टी 25,500 के अहम स्तर को बनाए रखे।


(शेयर मंथन, 17 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख