शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

क्या सीडीएसएल शेयरों में 2000 का लक्ष्य इस साल संभव है या नहीं?

निशांत चौधरी जानना चाहते हैं कि उन्हें पर्सिस्टेंट सिस्टम्स (CDSL) के शेयर में आगे क्याकरना चाहिए? उन्होंने 1575 रुपये के भाव पर 202 शेयर खरीदे हैं और उनका लक्ष्य 1850 से 2000 रुपये के बीच का है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि सीडीएसएल एक ऐसा स्टॉक है जो सीधे तौर पर कैपिटल मार्केट की सेहत से जुड़ा हुआ है। अगर बाजार में सकारात्मक माहौल बना रहता है और निवेशकों की भागीदारी बढ़ती है, तो डिपॉजिटरी से जुड़े शेयरों में आगे बढ़ने की पूरी संभावना रहती है। पिछले एक साल के प्रदर्शन को देखें तो सीडीएसएल में काफी उतार-चढ़ाव रहा है। एक समय यह लगभग 2000 रुपये के आसपास था, फिर तेज गिरावट के बाद आधे स्तर तक फिसल गया। जून तक अच्छी रिकवरी जरूर आई, लेकिन उसके बाद से शेयर एक डाउनवर्ड ट्रेंड में फंसा हुआ नजर आता है। जून से अब तक इसमें एक स्लोपिंग डाउनवर्ड ट्रेजेक्टरी दिखाई देती है, जो निवेशकों के लिए थोड़ी चिंता का विषय है। 

हालांकि लंबी अवधि की कहानी अब भी मजबूत है। भारत में कैपिटल मार्केट की पेनिट्रेशन अभी भी बढ़ने की गुंजाइश रखती है। आने वाले समय में निवेशकों की संख्या बढ़ने, डीमैट खातों के विस्तार और फाइनेंशियल अवेयरनेस के कारण डिपॉजिटरी बिजनेस को फायदा मिलना तय है। यही वजह है कि सीडीएसएल जैसे शेयरों में लंबी अवधि में पॉजिटिव नजरिया बना रहता है। ऊपर की तरफ बात करें तो अगर निफ्टी इंडेक्स मजबूती दिखाता है और 25,500 के आसपास या उससे ऊपर टिके रहने में सफल रहता है, तो सीडीएसएल में भी अच्छा अपसाइड देखने को मिल सकता है। ऐसे माहौल में निफ्टी अगर करीब 15% का रिटर्न देता है, तो सीडीएसएल जैसे कैपिटल मार्केट लिंक्ड स्टॉक में 20-25% तक का रिटर्न मिलना संभव है। तभी 1850 से 2000 रुपये का लक्ष्य इस साल के भीतर हासिल किया जा सकता है।

सीडीएसएल में ऊपर जाने की संभावना पूरी तरह से बाजार की दिशा पर निर्भर है। निवेशकों को 1375 के स्तर पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और साथ ही निफ्टी के 25,500 के आसपास के व्यवहार को भी समझना होगा। जब तक ये दोनों स्तर सुरक्षित हैं, तब तक सीडीएसएल में 2000 तक की यात्रा की उम्मीद जिंदा रखी जा सकती है।


(शेयर मंथन, 19 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख