शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, क्या निफ्टी 25,000 के आसपास बॉटम बना रहा है?

इस हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हफ्ते की शुरुआत में तेज गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी, हालांकि बाजार ने काफी हद तक खुद को संभाला।

निफ्टी ने 25,500 का अहम स्तर तोड़ दिया, जिससे तकनीकी तौर पर कमजोरी और गहरी हो गई। बाजार विश्लेषकों के अनुसार, फिलहाल 24,900 से 24,750 के बीच एक संभावित सपोर्ट ज़ोन बन सकता है, लेकिन जब तक स्पष्ट रिवर्सल कंफर्म नहीं होता, तब तक इसे मजबूत बॉटम कहना जल्दबाजr होगी।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कि तकनीकी नजरिए से बाजार का ट्रेंड अभी डाउन है। ऐसे में सपोर्ट की संभावना तो है, लेकिन भरोसे के साथ खरीदारी तभी की जानी चाहिए जब रिवर्सल के संकेत मिलें। बैंक निफ्टी में भी ब्रेकडाउन देखने को मिला है, जो चिंता को बढ़ाता है। जनवरी में बाजार के पास नए हाई बनाने का मौका था, लेकिन वह निकल चुका है। अब आगे की चाल सीमित और उतार-चढ़ाव भरी रह सकती है। 200-डे मूविंग एवरेज के आसपास जंग निफ्टी ने 200-डे मूविंग एवरेज के नीचे फिसलने के बाद वहीं के आसपास क्लोजिंग दी है। आम तौर पर यह स्तर तुरंत मज़बूत सपोर्ट या रेजिस्टेंस की तरह काम नहीं करता, बल्कि इसके आसपास कुछ समय तक संघर्ष चलता है।

शोमेश कहते हैं कि मौजूदा हालात में, अगर बाजार ओवरसोल्ड होता है तो एक माइनर बाउंस संभव है, जो 25,500 से 25,650 के दायरे तक जा सकता है। हालांकि इसे टिकाऊ तेजी नहीं माना जा सकता। मार्जिन कॉल्स ने बढ़ाई अस्थिरता हालिया गिरावट का बड़ा कारण मार्जिन कॉल्स को माना जा रहा है। तेज गिरावट के बाद ब्रोकर्स ने तेजी से मार्जिन वसूली की, जिससे बाजार में अतिरिक्त दबाव आया। यह दबाव आमतौर पर एक-दो दिन में खत्म हो जाता है।

अगर इसके बाद भी बिकवाली जारी रहती है, तो उसे वास्तविक (जेन्युइन) सेलिंग माना जाएगा। फिलहाल बाजार शॉर्ट कवरिंग और दोबारा लो टेस्ट करने के बीच झूल सकता है। बाजार इस समय नॉर्मलाइजेशन के दौर से गुजर रहा है। यह चरण निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा, री-बैलेंसिंग और अगले ग्रोथ फेज़ की तैयारी का मौका देता है। डर के बजाय समझदारी और धैर्य के साथ लिए गए फैसले ही इस दौर में सबसे बड़ा हथियार हैं।

(शेयर मंथन, 23 जनवरी 2026)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख