Crude Oil WTI Futures News : MCX Crude के किन स्तरों पर बनायें लाभ की रणनीति - Shomesh Kumar
कच्चा तेल नीचे स्तर से बहुत ज्यादा सपोर्ट ले चुका है, इसलिए इसमें 83 डॉलर की तरफ एक उछाल आ सकती है। मेरा अनुमान है कि ये 84 डॉलर तक, यानी 200 डीएमए के ऊपर भी जा सकता है। इसके लिए पहले 79.75 डॉलर का स्तर निकलना जरूरी है, इसके बाद ही 84 डॉलर का स्तर देखने को मिल सकता है।