Nifty-Bank Nifty में 18050 के नीचे जाने पर आ सकता है मिड टर्म करेक्शन – Shomesh Kumar
निफ्टी में 18450 का स्तर बहुत अहम है। ट्रेडर्स को इसे चेतावनी की तरह समझना चाहिए। निफ्टी जब तक इस स्तर के नीचे नहीं जाता है, तब तक लॉन्ग पोजीशन लेने के आसार बने रहेंगे। इस स्तर के नीचे लुढ़कते ही उन्हें अपने सौदों से बाहर निकल जाना चाहिए। यह स्तर अगर टूटता है तो निफ्टी को 18200 के नीचे नहीं जाना चाहिए और इसके बाद 18050 का स्तर देखने वाला है।