शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अमेरिकी बाजार मिला-जुला, निचले स्तरों से सँभला

अमेरिकी बाजार में कल फिर से मिला-जुला रुख रहा और जहाँ डॉव जोंस इंड्ट्रियल एवरेज में थोड़ी कमजोरी दिखी, वहीं नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 हरे निशान पर रहे।

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 11 अंक यानी 0.1% नीचे 12,229 पर रहा। इसके साथ ही डॉव जोंस में पिछले 08 कारोबारी दिनों से लगातार बढ़त का सिलसिला टूटा है। नैस्डैक कंपोजिट 1 अंक यानी 0.5% की हल्की बढ़त के साथ 2797 पर रहा। एसएंडपी 500 में 6 अंक यानी 0.4% की बढ़त रही और यह अंत में 1324 पर रहा।
कल सिस्को ने भविष्य के जो अनुमान पेश किये, बाजार को उनसे निराशा हुई। साल 2010 की चौथी तिमाही में सिस्को की आमदनी 18% घटी है। इसके अलावा मुनाफावसूली का भी जोर रहा। इन सबके बीच डॉव जोंस 12157 तक फिसल गया, जहाँ यह पिछले दिन से 83 अंक नीचे था। लेकिन मिस्र के राष्ट्रपति के इस्तीफे की संभावना बनने से अमेरिकी बाजार  दिन के निचले स्तरों से सँभला। मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ने संकेत दिया है कि वे अपनी कुछ शक्तियाँ उपराष्ट्रपति ओमर सुलेमान को सौंप देंगे, हालाँकि वे सितंबर तक अपने पद पर बने रहेंगे।
इस बीच अमेरिका में रोजगार के ताजा आँकड़े सुधरे हैं। बेरोजगारी के दावों की संख्या जुलाई 2008 के बाद से अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गयी है। कल नाइमेक्स में कच्चे तेल का भाव लगभग सपाट रहा। अंत में यह केवल 0.02 डॉलर ऊपर 86.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। कॉमेक्स में अप्रैल डिलीवरी के सोने का भाव 3 डॉलर घट कर 1362.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2011)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"