शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) का शेयर लुढ़का

सरकार द्वारा जुर्माने को मंजूरी दिये जाने की खबर के बीच शेयर बाजार में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। 

बीएसई में कंपनी का शेयर 278.40 रुपये तक नीचे चला गया है। दोपहर 12:19 बजे 5.21% के नुकसान के साथ यह 280 रुपये पर है।

दूरसंचार विभाग (DoT) ने भारती एयरटेल पर वर्ष 2003 से 2005 के बीच 13 सर्किलों में रोमिंग नियमों का उल्लंघन करने पर 650 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने इस जुर्माने को मंजूरी दे दी है।
गौरतलब है कि एयरटेल ने 2005 तक अपने ग्राहकों को स्थानीय कॉल की दरों पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कॉल करने की सुविधा जारी रखी, जबकि कंपनी को 2003 में ही इसे बंद करने का आदेश दिया गया था। कंपनी के इस कदम से भारत संचार निगम (BSNL) को काफी नुकसान उठाना पड़ा। (शेयर मंथन, 26 जून 2013)

 


Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"