शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी (Nifty) चढ़ कर 5593 पर, सेंसेक्स (Sensex) 412 अंक उछला

भारतीय शेयर बाजार ने आज आरबीआई (RBI) के नये गवर्नर रघुराम राजन (Raghuram Rajan) का दिल खोल कर स्वागत किया। 
बाजार के प्रमुख सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए। निफ्टी (Nifty) ने 5500 के स्तर को पार कर लिया।
रघुराम राजन के पद सँभालते ही किये गये ऐलानों से घरेलू बाजार को बल मिला। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के सँभलने से भी बाजार को फायदा पहुँचा।
रघुराम राजन ने बैंकों को रुपये में ट्रेडिंग और हेजिंग की छूट दे दी। इसके अलावा एसएलआर घटाने की दिशा में कदम उठाने का वादा किया और नयी शाखाएँ खोलने की आजादी दी है। इसके साथ ही बैंकिंग लाइसेंस की समय सीमा जनवरी 2014 तय कर दी है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 412 अंक यानी 2.22% की मजबूती के साथ 18,980 पर बंद हुआ। निफ्टी 145 अंक यानी 2.66% चढ़ कर 5593 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 1.68% की मजबूती रही। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 1.69% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.52% की बढ़त रही। आज के कारोबार में बैंक और रियल्टी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुख रहा।
मजबूत एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही बाजार में मजबूती बढ़ी। सेंसेक्स ने 19,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। निफ्टी भी 5600 के स्तर के ऊपर चला गया। इस दौरान सेंसेक्स 19,117 और निफ्टी 5626 तक चढ़ गये। लेकिन कारोबार के दूसरे घंटे में सेंसेक्स 19,000 के नीचे आ गया। निफ्टी भी 5600 के नीचे चला गया। दोपहर के कारोबार में बाजार में एक सीमित दायरे में कारोबार होता रहा। दोपहर बाद के कारोबार में यूरोपीय शेयर बाजारों से मिल रहे नकारात्मक संकेतों के बीच बाजार में दबाव बना। हालाँकि कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार दबाव से उबर गया। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में तेजी के साथ बंद हुए।
क्षेत्रो के लिहाज से आज बैंक क्षेत्र को सबसे ज्यादा 9.30% का फायदा पहुँचा। रियल्टी में 5.41%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 4.54%, पीएसयू में 4.50%, कैपिटल गुड्स में 3.48%, एफएमसीजी में 2.78%, तेल-गैस में 2.02%, पावर में 1.74% और धातु में 1.16% की तेजी रही। ऑटो में 0.85% की बढ़त रही। दूसरी ओर, आईटी को 2.95% का घाटा सहना पड़ा। टीईसीके में 2.19% और हेल्थकेयर में 0.22% की कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"