शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पिछले सात में से छह दिन शुद्ध बिकवाल रहे हैं एफआईआई (FII)

विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign Institutional Investors) ने पिछले सात कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजार में 4,175.5 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक प्राधिकरण (Securities and Exchange Board of India) के आँकड़ों के अनुसार, एफआईआई (FII) ने शेयरों में 29 जनवरी को 1,339.30 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की, जबकि 28 जनवरी को इनकी शुद्ध बिकवाली 1,304.60 करोड़ रुपये की रही थी। कल के कारोबार में एफआईआई ने शेयर बाजार में 835.30 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।
सेबी (SEBI) के आँकड़ों के अनुसार, पिछले सात कारोबारी दिनों में से छह दिन एफआईआई शुद्ध बिकवाल रहे हैं और महज एक दिन इन्होंने शुद्ध खरीदारी की है। पिछले सात कारोबारी दिनों में केवल 30 जनवरी को ही इन्होंने शुद्ध खरीदारी की, लेकिन वह भी काफी हल्की (265.30 करोड़ रुपये) रही।  
इस अवधि में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) में 922 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी है। सेंसेक्स 24 जनवरी 2014 को 21,134 पर, जबकि 04 फरवरी को 20,212 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2014)  

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"