शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

निफ्टी (Nifty) गिर कर 7,402 पर, सेंसेक्स (Sensex) 53 अंक नीचे

भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक लगातार दो दिनों की मजबूती के बाद गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार के दौरान निफ्टी (Nifty) 7,300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर-नीचे होता रहा, लेकिन अंत में यह इस स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 53 अंक यानी 0.21% की गिरावट के साथ 24,806 पर रहा। निफ्टी 14 अंक यानी 0.18% की कमजोरी के साथ 7,402 पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप (CNX Midcap) में 1.56% की मजबूती रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.63% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) में 1.18% की बढ़त रही। क्षेत्रों के लिहाज से आज आईटी और तेल-गैस में सबसे ज्यादा बिकवाली का रुख रहा। 

कमजोर एशियाई संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। हालाँकि जल्द ही बाजार बढ़त बनाने में कामयाब रहा। इस दौरान सेंसेक्स 24,926 और निफ्टी 7,433 दिन के ऊपरी स्तरों पर रहे, लेकिन इसके बाद बाजार में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार होता रहा। कमजोर यूरीपोय संकेतों के बीच घरेलू बाजार पर दबाव बढ़ा। निफ्टी 7,400 के स्तर से नीचे लुढ़क गया। दोपहर के कारोबार में बाजार में एक बार फिर लाल निशान के ऊपर-नीचे कारोबार शुरू हो गया। हालाँकि निफ्टी 7,400 के स्तर से ऊपर लौट आया। कारोबार के आखिरी घंटों में बाजार में गिरावट गहरायी। निफ्टी एक बार फिर 7,400 के स्तर से नीचे जा फिसला। इस दौरान सेंसेक्स 24,774 और निफ्टी 7,391 दिन के निचले स्तरों तक लुढ़क गये। हालाँकि कारोबार के आखिरी मिनटों में निफ्टी सँभल कर 7,400 के स्तर से ऊपर पहुँचने में कामयाब रहा। आखिरकार सेंसेक्स-निफ्टी आज के कारोबार में लाल निशान पर ही बंद हुए। 

क्षेत्रों के लिहाज से आज आईटी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1.27% की गिरावट रही। तेल-गैस में 1.26%, टीईसीके में 1.01% और एफएमसीजी में 0.23% की कमजोरी रही। दूसरी ओर, रियल्टी में 1.55% की मजबूती रही। कैपिटल गुड्स में 1.25%, धातु में 1.17%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.81%, पावर में 0.70%, ऑटो में 0.66%, बैंकिंग में 0.52% और हेल्थकेयर में 0.05% की बढ़त रही। (शेयर मंथन, 04 जून 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"