शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टैक्समैको रेल (Texmaco Rail) के शेयर में मजबूती

शेयर बाजार में टैक्समैको रेल ऐंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail & Engineering) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है।

बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 94.35 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 1:35 बजे यह 2.19% की बढ़त के साथ 91.10 रुपये पर है। 

खबर है कि कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 974 वैगंस की आपूर्ति के लिए 387 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। 

जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में कंपनी का कुल मुनाफा 44% घट कर 3.32 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 5.93 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख