शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मास्टेक (Mastek) के शेयर ने छुआ 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर

शेयर बाजार में मास्टेक (Mastek) के शेयर भाव में शानदार तेजी का रुख है।

बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 378.30 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 11:53 बजे 16.63% की मजबूती के साथ 373.90 रुपये पर है। 

गौरतलब है कि सुंदरम बीएनपी परिबास सिंपल फंड ने खुले बाजार के जरिये मास्टेक के लगभग 200,000 शेयर खरीद लिये हैं। इसके साथ ही मास्टेक की सब्सीडियरी कंपनी मैजेस्को (Majesco) ने न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिड कंपनी कवर-ऑल टेक्नॉलजीज इंक के साथ एक शेयर लेन-देन समझौता भी किया है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख