शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गुरुवार को सेंसेक्स 41 अंक नीचे, निफ्टी 7869 पर बंद

वायदा कारोबार में सितंबर सीरीज के निपटान (सेट्लमेंट) के दिन गुरुवार 24 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार कमजोर शुरुआत के बाद सँभला और हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स (Sensex) 25,798 पर खुलने के बाद 25,671 तक फिसला। दोपहर में यह 25,950 तक चढ़ा, मगर इसके बाद एक दायरे में अटक कर 41 अंक या 0.16% की हल्की बढ़त के साथ 25,864 पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) सुबह कमजोरी के साथ 7838 पर खुला और 7804 तक फिसला। दोपहर में आयी बढ़त में यह 7895 तक चढ़ा। इस तरह नीचे इसने 7800 के स्तर को बचाये रखा, जबकि ऊपर 7900 को पार नहीं कर सका। अंत में यह 23 अंक या 0.29% ऊपर 7869 पर बंद हुआ। सितंबर सीरीज में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने लगभग 1.4% का नुकसान दर्ज किया है। इससे पहले अगस्त सीरीज में बाजार में तीखी गिरावट आयी थी।
छोटे-मँझोले शेयरों में भी हल्की मजबूती का रुझान रहा। बीएसई मिडकैप ने 0.22% और बीएसई स्मॉलकैप ने 0.58% की बढ़त दर्ज की। इसी तरह एनएसई के सीएनएक्स मिडकैप में 0.20% सीएनएक्स स्मॉलकैप में 0.48% की मजबूती आयी। आज के कारोबार में आईटी, दवा और एफएमसीजी शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि दूसरी ओर कैपिटल गुड्स, धातु और तेल गैस शेयरों पर दबाव नजर आया।
शुक्रवार 25 सितंबर को बकरीद के अवसर पर बाजार में छुट्टी रहेगी। नये हफ्ते में बाजार की खास नजर इस बात पर होगी कि 29 सितंबर को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ब्याज दरें घटाता है या नहीं और भविष्य के लिए उसकी टिप्पणियों का सुर कैसा रहता है। ज्यादातर जानकार मान कर चल रहे हैं कि इस समीक्षा बैठक में आरबीआई को रेपो दर में कम-से-कम 0.25% की कटौती करनी चाहिए। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"