
कल की शानदार बढ़त के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुई।
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पिछले दिन 28,050.88 अंक के बंद स्तर के मुकाबले 61.48 अंक ऊपर 28,112.36 पर खुला लेकिन बढ़त कायम रखने में असफल रहा और लाल निशान पर फिसल गया। शुरुआती कारोबार के करीब एक घंटे बाद 10.15 बजे सेंसेक्स 46.22 अंक या 0.16% गिर कर 28,004.66 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 17.50 अंक या 0.20% की गिरावट के साथ 8,660.40 पर चल रहा है। एनएसई में 48 शेयरों ने 52 हफ्तों का उच्च स्तर छुआ जबकि 2 शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर पर है। शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी, औद्योगिक और संचार क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर फार्मा, ऑयल और गैस, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और उर्जा शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखी जा रही है। इंडिया विक्स सूचकांक 0.29% नीचे चल रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज चार पैसे की बढ़त के साथ खुला।
आज छोटे-मंझोले शेयरों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई मिडकैप इस समय 0.01% की मामूली गिरावट दिखा रहा है जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 0.44% की मजबूती है। निफ्टी मिड 100 0.17% नीचे चल रहा है। वहीं निफ्टी स्मॉल 100 0.29% की तेजी दिखा रहा है।
सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से गेल में 2.85%, सन फार्मा में 1.75%, विप्रो में 1.57%, ऐक्सिस बैंक में 1.09%, ल्युपिन में 1.08% और ओएनजीसी में 0.94% की बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक में 1.42%, आईटीसी में 1.18%, टीसीएस में 1.13%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.89%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 0.86% और एचडीएफसी में 0.72% की गिरावट है। निफ्टी के 51 शेयरों में से 28 शेयरों में कमजोरी है जबकि 23 शेयरों में तेजी है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2016)
Add comment