शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नये होटल के शुभारंभ की खबर से चढ़ा लेमन ट्री (Lemon Tree) का शेयर

लेमन ट्री (Lemon Tree) के शेयर भाव में आज 2.5% से ज्यादा की मजूबती आयी।

कंपनी ने लखनऊ में लेमन ट्री होटल ब्रांड नाम के तहत एक नये होटल का शुभारंभ किया है, जो शहर में कंपनी का पहला होटल है। 51 कमरों वाले इस होटल में कॉन्फ्रेंस रूम, मल्टी कुशन कॉफी शॉप, बार और फिटनेस सेंटर मौजूद है।
लेमन ट्री का नया होटल कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित है। इसके साथ ही देश भर के 32 शहरों में लेमन ट्री के 52 होटल हो गये हैं।
नये होटल की शुरुआत की खबर से आज कंपनी के शेयर में भी मजबूती आयी। हालाँकि तीन बजे तक यह दबाव में ही रहा और इसके बाद शेयर में तीखी उछाल दर्ज की गयी। बीएसई में लेमन ट्री का शेयर 67.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 65.85 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 73.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 1.85 रुपये या 2.75% की बढ़ोतरी के साथ 69.05 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 91.00 रुपये और निचला स्तर 57.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख