शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नवंबर सीरीज की भारी गिरावट के साथ शुरुआत, निफ्टी 309, सेंसेक्स 942 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेत देखने को मिले। गुरुवार को बाजार में आए भारी गिरावट के बाद शुक्रवार को रिबाउंड देखने को मिला। डाओ जोंस 290 अंक उछलकर बंद हुआ। हालाकि दिन की ऊंचाई से डाओ जोंस 275 अंक फिसलकर बंद हुआ। IT शेयरों में खरीदारी से नैस्डैक 0.8% उछला।

 फेड पॉलिसी पर भी बाजार की नजर बनी हुई है। जापान के बाजार आज बंद हैं। यूरोप के बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए हैं। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई। हालाकि बाजार के खुलते ही कमजोरी गहराई। पहले निफ्टी 6 अगस्त के 24,000 के स्तर के नीचे फिसला। बाद में निफ्टी 24,900 के नीचे भी फिसला। वहीं रुपये ने 10.11 रुपये प्रति डॉलर का रिकॉर्ड निचला स्तर भी छुआ।

 सेंसेक्स ने 78,232 का निचला स्तर तो 79,713 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 1.18% या 942 अंक गिर कर 78782 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 23,816 का निचला स्तर तो वहीं 24,317 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी 1.27% या 309 अंक गिर कर 23,995 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,067 का निचला स्तर तो 51,764 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.89% या 458 अंकों की गिरावट के साथ 51,215 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप में 711 अंकों की गिरावट दिखी। आईटी को छोड़ बाजार पर दबाव बनाने में बैंकिंग और एफएमसीजी, मेटल और ऑटो शेयरों का योगदान ज्यादा रहा। हफ्ते की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई। वहीं तिमाही नतीजे भी बाजार के अनुमान के मुताबिक नहीं रहे हैं। ऐसे में सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 4.27%, ग्रासिम 4.01% तक की गिरावट के साथ बंद हुआ। बजाज ऑटो 3.55% और अदाणी पोर्ट्स 3.24% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। कमजोरी भरे बाजार में लार्ज कैप वाले शेयरों में गिरावट देखी गई। इसमें बीपीसीएल 3.05%, एनटीपीसी 2.53% और रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.73% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।
फ्यूचर्स के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। वोडाफोन आइडिया 6.28%, पीवीआर आयनॉक्स 5.46%, डीएलएफ 3.57% और मणप्पुरम फाइनेंस 4.27% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए।
शेयर बाजार में पारी शुरू करने वाली एफकॉन्स इंफ्रा की डिस्काउंट पर लिस्टिंग हुई। हालाकि बाद में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला। BSE पर 7% डिस्काउंट के साथ 430 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ है। ताज जीवीके के अच्छे नतीजों से शेयर में 5.44% का उछाल दिखा। आयशर मोटर्स के अक्टूबर महीनों की बिक्री अनुमान से कम रहने से शेयर पर दबाव दिखा और शेयर 2.46% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं आजाद इंजीनियरिंग के शेयर में ऑर्डर 7.92% तक का उछाल दिखा।
वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज में 16.05%, पोली मेडिक्योर 8.08%, एंजल वन 6% और इमामी 5.69% तक के भारी नुकसान के साथ बंद हुए। सिक्वेंट साइंटिफिक 5%, वॉकहार्ट 4.78%, पैनेशिया बायोटेक 3.23% और सिप्ला 1.61% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 4 नवंबर 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • निवेश मंथन का ग्राहक बनें, 80% तक छूट पायें

    निवेश मंथन पत्रिका के डिजिटल संस्करण का नियमित ग्राहक बनने के लिए कृपया नीचे दिये हुए क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करें और इस फॉर्म को भर कर सबमिट करें। 

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"