शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एप्टेक (Aptech) ने एनएसडीसी (NSDC) से मिलाया हाथ

एप्टेक लिमिटेड (Aptech Ltd)  ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (National Skill Development Corporation) के साथ एक समझौता किया है।

इस समझौता के तहत एप्टेक राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षुकों को रोजगार संबंधी प्रशिक्षण देगा।
एप्टेक मौजूदा व्यवासयिक संरचना के आधार पर देश भर में अगले 10 वर्षों में 2.33 मिलियन लोगों को बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, बीमा, आईटी, मीडिया एवं मनोरंजन और रिटेल समेत कईं क्षेत्रों में ट्रेनिंग उपलब्ध करायेगा, जबकि एनएसडीसी इस प्रशिक्षण के लिए एप्टेक को 7.5 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करेगा।
इस परियोजना की कुल लागत 10 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
एप्टेक इस समझौते के तहत 500 नये केंद्रों की स्थापना भी करेगा और पहले पाँच वर्षों में तेजी से बढ़ रहे रिटेल और बीएफएसआई जैसे क्षेत्रों में भी पैर जमायेगा।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 52.70 रुपये तक ऊपर चला गया। दोपहर 3:05 बजे 1.69% की बढ़त के साथ यह 51 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2013)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"