शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एसबीआई (SBI) का मुनाफा घटा, शेयर लुढ़का

कारोबारी साल 2013 की चौथी तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) मुनाफा घट कर 3299 करोड़ रुपये रह गया है। 
पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 4050 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी का मुनाफा 19% घटा है।
हालाँकि, इस दौरान बैंक की कुल आय 7% बढ़ कर 36331 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 33960 करोड़ रुपये रही थी।
यदि बैंक के सालाना नतीजों की बात करें तो, कारोबारी साल 2013 में बैंक का कंसोलिडेटेड मुनाफा 17% बढ़ कर 17916 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल यह 15343 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
इसी अवधि में बैंक की कुल आय पिछले साल के 176889 करोड़ रुपये के मुकाबले 13% बढ़ कर 200560 करोड़ रुपये रही है।
बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। नतीजों की खबर के बाद बीएसई में बैंक का शेयर 2,201 रुपये तक नीचे चला गया। यह दोपहर 1:18 बजे 6.31% के नुकसान के साथ 2,215 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 मई 2013)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"