शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) ने दायर किया मुकदमा, शेयर चढ़े

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) ने अमेरिकी कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।

ग्लेनमार्क की सब्सीडियरी कंपनी ग्लेनमार्क जेनेरिक्स इंक (Glenmark Generics Inc) ने एस्टेलास फार्मा यूरोप (Astellas Pharma Europe), एस्टेलास इंटरनेशनल (Astellas International), ट्रायक्स फार्मास्युटिकल्स (Triax Pharmaceuticals), प्रीशिसन डर्मैटोलॉजी (Precision Dermatology), ऑन्सेट डर्मेटैलॉजी (Onset Dermatologics) और मेटाकॉन लैब (Metacon Lab) के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। 

गौरतलब है कि ग्लेनमार्क ने इन कंपनियों पर लाइसेंस समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है। लाइसेंस समझौते के तहत ग्लेनमार्क के पास हाइड्रोकोर्टीसोन ब्यूटाएरेट क्रीम का 180 दिनों का विशेषाधिकार प्राप्त है, क्योंकि इस उत्पाद का एएनडीए प्राप्त करने वाली यह पहली जेनेरिक कंपनी है। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी ाक शेयर 601.45 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह दोपहर 2:45 बजे 3.32% की मजबूती के साथ 589.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"