शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री 4.4% घटी

निर्यात के मोर्चे पर भारी कमजोरी की वजह से देश के सबसे बड़े कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की दिसंबर महीने की बिक्री में गिरावट आयी है।
कंपनी ने दिसंबर 2013 में 90,924 वाहन बेचे हैं, जो साल-दर-साल 4.4% की गिरावट दिखाता है। ध्यान रहे कि दिसंबर 2012 में मारुति सुजुकी ने 95,145 वाहनों की बिक्री की थी।
इस दौरान कंपनी द्वारा किये जाने वाले निर्यात में 67% की भारी गिरावट आयी है। बीते महीने कंपनी महज 4,311 वाहनों का ही निर्यात कर सकी है। दिसंबर 2012 में इसने 13,072 वाहनों का निर्यात किया था। हालाँकि दिसंबर 2013 में कंपनी को घरेलू मोर्चे पर बिक्री बढ़ी है। इस दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री साल-दर-साल 5.5% की बढ़ोतरी के साथ 86,613 वाहनों की रही है।
दिसंबर 2013 में एसएक्स 4 की बिक्री में साल-दर-साल 17.6% की गिरावट आयी है। हालाँकि कंपनी के डिजायर मॉडल ने इसके आँकड़ों को और खराब होने से बचा लिया है। दिसंबर 2013 में इस मॉडल की बिक्री में साल-दर-साल 18% की बढ़ोतरी हुई है। 
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर में हल्की मजबूती का रुख रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर आज कंपनी का शेयर 0.02% मामूली चढ़ कर 1,763.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 जनवरी 2014)

Comments 

Pramodjain
0 # Pramodjain -0001-11-30 05:21
Reason is that after sail service not good,
Maruti insurance not support to repair satisfactorily after accident
Reply | Report to administrator

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"