

कंपनी ने बी.जी. श्रीनिवास (B.G. Srinivas) और यू.बी. प्रवीन राव (U.B. Pravin Rao) को अध्यक्षों के तौर पर नियुक्त किया है, जो सीआईओ और प्रबंध निदेशक एस.डी. शिबूलाल (S. D. Shibulal) को रिपोर्ट करेंगे। इनकी नियुक्तियाँ तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी हैं।
फेरबदल की खबर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद आयी। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 2.61% की बढ़त के साथ 3565.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2014)
Add comment