शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा मोटर्स (Tata Motors) को 4,805 करोड़ रुपये का मुनाफा

मुख्यतः जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अक्टूबर-दिसंबर 2013 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) को 4,805 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा हुआ है।
पिछले साल की समान तिमाही में इसका मुनाफा 1,628 करोड़ रुपये रहा था।  
इस दौरान इसकी कंसोलिडेटेड आमदनी में भी वृद्धि हुई है। अक्टूबर-दिसंबर 2013 में इसकी कंसोलिडेटेड आय 64,034 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में 46,278 करोड़ रुपये रही थी। जगुआर लैंड रोवर की माँग में बढ़ोतरी, बिक्री मात्रा में वृद्धि, अनुकूल प्रॉडक्ट मिक्स और ज्योग्राफिकल मिक्स की वजह से टाटा मोटर्स ऐसा करने में कामयाब रही है। 
इस दौरान टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड व्यय बढ़ कर 56,781 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि में यह व्यय 42,502 करोड़ रुपये रहा था। 
अगर टाटा मोटर्स के स्टैंडअलोन नतीजों की बात करें तो 31 दिसंबर 2013 को समाप्त तिमाही में इसकी आमदनी घट कर 7,770 करोड़ रुपये रह गयी है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 10,630 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान कंपनी को 1,251 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि 31 दिसंबर 2012 को समाप्त तिमाही में इसे 458 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। हालाँकि ये आँकड़े तुलना योग्य नहीं हैं क्योंकि अक्टूबर-दिसंबर 2013 के नतीजों में विनिवेश से प्राप्त 1,948 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। 
लेकिन जेएलआर के नतीजे शानदार रहे हैं। अक्टूबर-दिसंबर 2013 में जेएलआर की आमदनी में 40.1% की वृद्धि हुई है और यह 532.8 करोड़ पौंड रही है। पिछले साल की समान अवधि में इसकी आमदनी 380.4 करोड़ पौंड रही थी। इस दौरान इसका एबिटा 53.3 करोड़ पौंड से 79.2% बढ़ कर 95.5 करोड़ पौंड हो गया है। जेएलआर के ऑपरेटिंग मार्जिन में 3.9% अंक की वृद्धि हुई है और यह 17.9% हो गया है।
कंपनी ने ये नतीजे शेयर बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं। ऐसे में इनका असर कल शेयर बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देने की संभावना है। बीएसई में आज के कारोबार में टाटा मोटर्स का शेयर 0.86% की बढ़त के साथ 364 रुपये पर बंद हुआ। हालाँकि इससे पहले यह ऊपर की ओर 367.25 रुपये और नीचे की ओर 360 रुपये तक गया। शुक्रवार को बीएसई में यह 360.90 रुपये पर बंद हुआ था।
आज इस शेयर में अन्य दिनों के मुकाबले अधिक कामकाज हुआ। दो हफ्तों की औसत मात्रा 7.02 लाख के मुकाबले बीएसई में आज इसके 7.34 लाख शेयरों में कामकाज हुआ। (शेयर मंथन, 10 फरवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"