शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

गिलैंडर्स आर्बुथनॉट (Gillanders Arbuthnot) ने खरीदी जीडीएल (GDL)

गिलैंडर्स आर्बुथनॉट (Gillanders Arbuthnot) ने अधिग्रहण समझौता पूरा कर लिया है।

गिलैंडर्स ने ग्रुप डेवलपमेंट्स (GDL) कंपनी में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया था। मॉरिशस स्थित गिलैंडर्स की सब्सीडियरी कंपनी गिलैंडर्स होल्डिंग्स के जरिये यह अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है। यह सौदा 1.20 करोड़ डॉलर में पूरा हुआ है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:46 बजे यह 5.79% की बढ़त के साथ 70.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2014)  

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख